business idea in hindi

9 Best Travel Business Ideas in Hindi - यात्राओं के द्वारा व्यवसाय कर पैसा कमाने के तरीके

 बहुत सारे लोगों को अपनी जिंदगी में यात्राएं करना पसंद होता है लेकिन यात्राएं करने के लिए व्यक्ति को पैसा खर्च करना पड़ता है। देश के अंतर्गत यात्राएं करने के लिए पैसा खर्च करना तो पड़ता ही है साथ ही International यानी कि विदेश की यात्राएं करने के लिए काफी सारा पैसा खर्च करना पड़ता है। तो अगर आप एक ऐसा Business शुरू करते हैं जो आपको यात्राओं से धन दिला सके या आपकी यात्रा को ही Business Travel बना सके। तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा। आप खुश किस्मत होंगे कि आप यात्राएं भी कर पाएंगे और उसके साथ-साथ पैसा भी कमा पाएंगे। 

तो इस लेख में हम आपको 9 ऐसे बेहतरीन Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं जो यात्राओं से संबंधित हैं। आप स्वयं यात्रा करके पैसा कमा सकते हैं या आप दूसरे लोगों को यात्राएं करवा कर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको यात्रा करना पसंद है तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन है। और अगर आप चाहते हैं कि आप यात्रा से संबंधित व्यवसाय शुरू करें तो यह Business Ideas बेहतरीन साबित होंगे। 

1. Travel Vlogging

ट्रैवल व्लॉगिंग (Travel Vlogging) यात्राएं करके पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसमें आप यात्राओं का आनंद भी उठा सकते हैं साथ ही काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। Social Media के इस दौर में काफी सारे तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है। आपको बस एक Camera की जरूरत है, या आप सीधे अपने Smartphone पर भी Video Record कर सकते हैं। आप घूमते हैं और जो जो चीजें देखते हैं उन सब का अनुभव Video के रूप में सहेजें। सारी जगहों के बारे में Video में बताएं। किस तरह का खाना, किस तरह के कपड़े, 1 से लेकर 100 तक सारी जानकारी Video में दें। और उस Video को अपने Social Media पर जैसे कि YouTube, Facebook, Instagram, Dailymotion, Vimeo इत्यादि Websites पर Upload करें। इनमें आप Ads के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एक Video नीचे दिया जा रहा है उसको देखकर आप जान  सकते हैं कि कैसे आपको Travel Vlogging करनी है और पैसा कमाना है।


पैसा कमाना सिर्फ Travel Videos बनाकर उस पर Advertisements चला कर पैसा कमाने तक ही सीमित नहीं है। आप यात्राओं के दौरान Hotels के बारे में दिखा सकते हैं। आप Hotel से कमीशन ले सकते हैं। दुकानों के बारे में बता सकते हैं। उनसे कमीशन ले सकते हैं। आप Sponsorship ले सकते हैं। ट्रेवल से रिलेटेड किसी भी Gadget या Item को आप Promote करके Sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं। आप Travel के दौरान छोटी-मोटी Business Deals भी कर सकते हैं। तो जब आप इस काम में पड़ जाएंगे तो आपको सैकड़ों तरीके मिल जाएंगे और ज्यादा पैसा कमाने के।

2. Travel Agency 
Travel Agency खोलकर आप अच्छी खासी आमदनी की व्यवस्था कर सकते हैं। Travel Agency के तहत व्यक्ति को एक Agency Register करवाकर शुरू करने के लिए कुछ Investment की जरूरत होती है। शुरुआत में आप 2-3 गाड़ियों से शुरू कर सकते हैं। Second Hand गाड़ियां भी खरीद सकते हैं। बाद में Income बढ़ने पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं।

Travel Agency के भी कई प्रकार होते हैं जैसे होलसेल ट्रैवल एजेंसी, टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी, रिटेल ट्रैवल एजेंसी वगैरा वगैरा। बस आपको ट्रेवल एजेंसी के कार्यों को अच्छी तरह से समझना है। शुरुआत में आप कम से कम 2 गाडी रखकर महीने में 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, उसके बाद गाड़ियां बढ़ाते जाने पर हर Vehicle से से कम से कम 10 हजार रुपया महीना (सारे खर्चे निकालकर) आप कमा सकते हैं।

Travel Agency Start करने से लेकर उसे चलाने और तरक्की करने तक का पूरा Detail नीचे दिए गए Video में आप देख सकते हैं। मसलन Travel Agency को Register कैसे करें, ट्रैवल एजेंसी के प्रकार, खर्चा कितना आएगा, Office डालें या घर से ही शुरू करें, Maintenance कैसे करें, Technical चीज़ें कैसे करें वगैरा वगैरा।


आजकर Travel Agency में खूब scope है। Diesel और petrol की बढ़ती कीमतों से इतर अब इलेक्ट्रिक Cars, Scooters, Auto और Bikes भी मार्किट में आ गयी हैं। इसके अलावा petrol और diesel का substitute 'Bio Diesel' भी काफी पहले आ चुका है। हालाँकि अभी ये डीजल और पेट्रोल के बराबर व्यापक पैमाने पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन निकट भविष्य में जल्द ही उपलब्ध होगा। 

आजकल OLA, Uber वगैरा जैसी companies विश्वव्यापी हो चुकी हैं और बिना अपनी गाडी ख़रीदे, ये कम्पनीज सिर्फ online ही (Mobile Application के रूप में) पूरी दुनिया के लोगों को काम देकर, सिर्फ कमिशन से ही साल में अरबों रुपया कमा रही हैं। तो आप भी छोटी शुरुआत करके, जल्द ही बड़ा काम कर सकते हैं।

एक travel agency होती है जो लोगों को लाने ले जाने का काम करती हैं, और दूसरा प्रकार होता है जो सामान को लाने ले जाने का काम करता है, यह दूसरे रूप में Transport का काम भी कहलाता है। आप अपनी पसंद के अनुसार काम शुरू कर सकते हैं, दोनों में ही शुरुआत में बराबर खर्चा आता है।