Intra Day Trading: Navigating the Markets in Real Time

business ideas in hindi, small business ideas in hindi, new business ideas in hindi, online business ideas in hindi, manufacturing business ideas in hindi, best business ideas in hindi, big business ideas in hindi, bigness idea hindi, village business ideas in hindi, home business ideas in hindi, housewife business ideas in hindi, low investment business ideas in hindi, latest business ideas 2021 in hindi, new business ideas in hindi 2021, part time business ideas in hindi, zero investment
![]() |
Business Ideas in Hindi |
यूं तो व्यापार करने के हजारों तरीके हैं, लेकिन कुछ तरीके ऐसे हैं जो कम लागत नहीं अच्छी आमदनी शुरू कर सकते हैं. तो ऐसे में यदि आपके पास पैसा कम है या नहीं है तो आप कम पैसा लगाकर या लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. और कुछ ही महीनों बाद आपकी अच्छी खासी आमदनी होने लग जाएगी.
बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
तो यह व्यवसाय कुछ इस प्रकार हैं:-
डेकोरेशन (सजावट) का बिज़नेस (Decoration Business)
सजावट का काम कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. आप ऑनलाइन ब्लॉग या फिर यूट्यूब के वीडियो से सजावट का काम आसानी से सीख सकते हैं. कई रईस लोग, संस्थाएं, कंपनी, फैक्ट्रीज, वगैरा अपने वार्षिक (एनुअल) इवेंट्स, बर्थडे या इनोवेशन/ इनॉग्रेशन इत्यादि में अपने स्थान यानी कि ऑफिस फैक्ट्री स्कूल घर वगैरह में सजावट के लिए डेकोरेशन एक्सपर्ट (सजावट करने वाले अनुभवी व्यक्ति) को हायर करते हैं. तो ऐसे में आप ऑनलाइन अपना पोर्टफोलियो बनाकर येलो पेजेस व्हाइट पेजेस फेसबुक पेजेस और अन्य तरीकों से अपने आप को प्रमोट करके उनको सेवाएं दे सकते हैं और बदले में अच्छी-खासी आमदनी अर्जित कर सकते हैं.
ऑनलाइन ऑफलाइन ट्यूशन (Online or Offline Tuition)
ट्यूशन पढ़ाने का काम किसी पढ़े लिखे व्यक्ति के लिए बेहद आसान है. ट्यूशन पढ़ाने में निपुण होने के लिए आप यूट्यूब पर कुछ छोटे-मोटे कोर्स भी देख सकते हैं कि ट्यूशन पढ़ाने की प्रक्रिया किस तरह से अच्छे से सीखी जाए ताकि आप सामने वाले पर प्रभाव छोड़ सकें और आपके अच्छे क्लाइंट्स बन सकें.
आप अपनी प्रतिभा के हिसाब से ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. ऑफलाइन ट्यूशन में आपके घर पर या किसी किराए की जगह पर आप एक छोटा सा इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं, और अखबार में या किसी भी तरह से विज्ञापन दे सकते हैं और आपके पास क्लाइंट्स धीरे धीरे बढ़ते जाएंगे.
अपनी योग्यता के हिसाब से आप निर्धारित कर सकते हैं कि आप को बच्चों को पढ़ाना है कि बड़ों को, या दोनों को. तो अपनी समय सीमा तय कीजिए, अपना स्थान तय कीजिए और निर्धारित कीजिए कि आपको किन को पढ़ाना है, किन क्लासेस के बच्चों को या बड़े बच्चों को पढ़ाना है, और कब तक पढ़ाना है. यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
Udemi जैसी वेबसाइट्स पर आप अपने कोर्सेज डालकर बेच सकते हैं और यूट्यूब पर आप वीडियो बनाकर ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं. यह ट्यूशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही टेक्नोलॉजी और रेगुलर एजुकेशन पर बेस्ड हो सकता है. जैसे कि सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाना, नॉर्मल एजुकेशन देना इत्यादि. इसमें आप प्रति व्यक्ति ₹500 से लेकर ₹5000 तक ले सकते हैं. यह आपकी योग्यता शिक्षा स्थान और तरीके पर निर्भर करता है. कुल मिलाकर आप अच्छी आमदनी इसमें कर सकते हैं.
खरीद-फरोख्त का बिजनेस (Buying and Selling Business)
पुराना सामान खरीदकर उसे मॉडिफाई करके अच्छे दाम और पर बेचना आज के समय का सबसे माना हुआ बिजनेस है. और इसमें पैसा भी बहुत है इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. ₹10,000 से लेकर ₹1,000,00 तक बहुत हैं.
Quikr, OLX, Ebay इत्यादि कई बड़ी-बड़ी वेबसाइट्स हैं जिनका अरबों रुपए का सालाना टर्नओवर है. यदि आप छोटे से छोटे लेवल पर भी सोचते हैं तो भी आप का लाखों रुपए साल का टर्नओवर आराम से हो सकता है. इसमें आप कुछ मैकेनिक कुछ इंजीनियर जो कि पुराने टूटे-फूटे मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक वगैरह को ठीक कर सके उनको या तो सैलरी पर या फिर प्रॉफिट शेयरिंग पर फायर करना है. एक जगह लेकर अपना बिजनेस सेट अप करना है. और कुछ विज्ञापन देकर उनको प्रमोट करना है. उसके बाद आप लोगों का पुराना सामान कम कीमत पर खरीद कर उसे ऑनलाइन अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं, जिसे टेक्निकल भाषा में रिफर्बिश्ड यह रीयूज्ड कहते हैं. और यह किसी भी चीज की बाजार कीमत से एक तिहाई एक चौथाई या आधी कीमत पर ही मिलता है. तो इसमें आप अपना 10 से लेकर 30 परसेंट तक मुनाफा कमा सकते हैं.
पोल्ट्री का व्यवसाय (Poultry Business)
मुर्गी पालन का व्यवसाय एक काफी मुनाफा देने वाला व्यवसाय है. देश में एक बड़ा वर्ग मांसाहार को तजरीह देता है. वे अंडे, चिकन और मुर्गा खाना पसंद करते हैं. आप अंडों, चिकन्स और मांस का बिज़नेस कर काफी पैसा कमा सकते हैं. इस काम के लिए कोई योग्यता नहीं बल्कि कुछ श्रमिक चाहिए जो की देखरेख का काम कर सकें. छोटी या बड़ी जगह लेकर काम शुरू किया जा सकता है.
पॉपकॉर्न और आइस क्रीम का व्यवसाय (Popcorn and Ice Cream Business)
आइस क्रीम और पॉपकॉर्न एक ऐसी चीज़ हैं, जो किसी भी मौसम में, किसी भी जगह पर, किसी भी उम्र और वर्ग के लोग खाते हैं. बच्चों की एक बड़ी संख्या आइस क्रीम और पॉप कॉर्न की दीवानी है. आप छोटे लेवल पर ये काम शुरू करके काम को धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं और आगे चलकर भारी मुनाफा कमा सकते हैं. आप अगर कम पैसा लगाते हैं तो एक ही स्थान पर आइस क्रीम और पॉपकॉर्न बेच सकते हैं और अगर कुछ और पैसा लगाते हैं तो एक से अधिक स्थान पर, ठेके के रूप में काम को बढ़ा सकते हैं. शुरुआत में ज्यादा पैसा लगाने की भी जरूरत नहीं होती है.
पेपर के कप और प्लेट बनाने का व्यवसाय (Paper Cup-Plate Business)
पेपर के कप और प्लेट हमेशा चलने वाला व्यवसाय है और इस तरह के माल की बहुत ज्यादा खपत होती है. चाय और कॉफ़ी तो लगभग हर कोई पीता है. दुकानों पर नाश्ता भी हर दस में से एक इंसान करता है. दस हजार रूपए से लेकर पचास हजार रूपए तक की मशीन लगाकर आसानी से रोजाना हजारों की तादाद में सस्ते कच्चे माल से कप और प्लेट बनाये जा सकते हैं. दस से तीस प्रतिशत तक लाभ लागत पर आसानी से मिल जाता है.
रुई धुनने का काम / रजाई गद्दे बनाने का काम (Cotton Cleanign / Quilts, Mattresses and Blankets Selling Business)
सभी लोग सर्दियों में रजाई ओढ़ते हैं और गद्दों पर तो सारे साल सोते हैं. उस रजाई और गद्दों के अंदर रुई होती है जो की लम्बे समय के इस्तेमाल से धूल मिट्टी से भर जाती है. लोग उस रुई को समय समय पर साफ़ करवाते है. इसके लिए एक मशीन आती है जो ज्यादा महँगी नहीं होती है. उस मशीन से रुई साफ़ करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. बस बिजली का खर्चा आता है. शुरुआत में आप कोई कामगार ना रखकर खुद ही काम कर सकते हैं और पैसे आने पर कोई सहायक रख सकते हैं. जब अच्छा मुनाफा हो जाए तो साइड में रजाई और गद्दे सिलकर थोक में या सीधे बेचने का काम भी शुरू करके और अधिक पैसा आप कमा सकते हैं.
नाइ की दुकान या स्पा का काम (Hair Saloon or Spa Center Business)
हेयर सैलून या स्पा खोलकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. नाई की दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती है. छोटी किराए की दुकान से भी काम शुरू किया जा सकता है उसके बाद काम बढ़ने पर बड़ी दुकान खरीदी जा सकती है या किराए पर ली जा सकती है. ठीक उसी तरह स्पा का काम है. स्पा में भी कोई ज्यादा खास पैसा नहीं लगाना पड़ता और आमदनी काफी अच्छी होती है. इन दोनों कामों में ही आपको थोड़ी सी ट्रेनिंग की जरूरत होती है. आप एक सहायक भी रख सकते हैं. बालों को कटवाना और मसाज करवाना लगभग सभी लोगों की जरूरत और पसंद होती है, तो ऐसे में आप इस काम को सीख कर अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें